पंजाब हुकूमत का हेल्थ कार्ड को मजीद मौसर बनाने के लिए वर्किंग ग्रुप बनाने का फैसला वजीर आला मरियम नवाज ने मंजूरी दे दी है हेल्थ कार्ड की लच के लिए तीन माह में काबिले अमल प्लान तलब कर लिया अब्बास नकवी से तफसील जानेंगे अब्बास क्या फैसला
किया पंजाब हुकूमत ने इस हवाले से जी देखें वजीर आला पंजाब मरियम नवाज की जेरे सदारत एक खुसूसी इजलास आज हुआ एवान वजीर आला में और पंजाब में हेल्थ इंश्योरेंस प्रोग्राम पर तफसील ब्रीफिंग दी गई इसके साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस की रीलॉन्चिंग के लिए तजवीज और सिफात पर भी गौर किया गया
और हेल्थ कार्ड को मजीद मसर बनाने के लिए वर्किंग ग्रुप बनाने का फैसला किया गया है वज पंजाब मरियम नवाज ने इस हवाले से मंजूरी दे दी है और मरियम नवाज ने हेल्थ कार्ड की रीलॉन्चिंग के लिए तीन माह में काबले अमल प्लान जस को तलब कर लिया है
उनका यह कहना था कि किसी गरीब को मुफ्त इलाज के हक से महरूम नहीं करेंगे आम आदमी को इलाज मलज की बेहतर फराम करना चाहते हैं मरियम का यह भी कहना था कि हेल्थ कार्ड पाकिस्तान मुस्लिम नून का प्रोजेक्ट है और पायदे के साथ रीलॉन्चिंग इसकी की जाएगी
लंचिंग की जाएगी अब्बास तलात बता रहे थे शुक्रिया i