दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में हैं और इंद्रलोक इलाके की उसी मस्जिद के सामने खड़े हैं जहां आज डेढ से 2 बजे के बीच में एक पुलिस वाले ने नमाजियों के साथ बदसलूकी की थी और उसके बाद पुलिस वाले के साथ झड़प हुई थी हालांकि उस पुलिस वाले को सस्पेंड
कर दिया गया लेकिन उसके बाद माहौल ना बिगड़े यहां सुरक्षा व्यवस्था खड़ी कर दी गई और बार-बार यहां अनाउंस भी किया गया कि जिस पुलिस वाले ने बदसलूकी की थी उसे सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन यहां देख सकते हैं इंद्रलोक इलाके में सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है
ताकि किसी तरह की स्थिति ना बिगड़े लेकिन पुलिस वाले को सस्पेंड करने के बाद यहां स्थिति काबू में है यहां के स्थानीय लोगों से बातचीत करते हैं आपका नाम जी मेरा नाम एडवोकेट फराज खान और मैं यहां पर लोकल रहने वाला हूं फराज जी हुआ क्या था असल
में ऐसा हुआ था यहां पे फ्राइडे का नमाज का वक्त जुमे की नमाज का वक्त जो होता है तो अब जैसे मस्जिद में जगह फुल हो गई थी तो कुछ लोग जो थे जो बाहर नमाज पढ़ रहे थे तो जो चौकी इंचार्ज है एसआई मनोज तो
उन्होंने एट टाइम ऑफ प्रेइंग ऑफ नमाज सजदे के टाइम पर उसके बैक पे किक मारी जो वीडियो वायरल हो हां किक मारी और और अनकंस्टीट्यूशनल और असभ्य लैंग्वेज का लेकिन उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है कैसे माहौल काबू में आया क्योंकि बिगड़ सकता था माहौल हमने वीडियो में भी देखा कि पुलिस
वालों के उस पुलिस कर्मी के खिलाफ लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया तो माहौल कैसे अभी काबू में माहौल जिस तरीके से काबू में है सारे लोग स्थानीय लोग इकट्ठा हुए इस चीज का विरोध भी किया और पुलिस ने भी जो सीनियर पुलिस ऑफिसर हैं एसीपी है डीसीपी
जॉइंट कमिश्नर है सब आ गए थे उन लोगों ने इस बात का काफी सपोर्ट करा और गलत को गलत कहा और स्थानीय लोगों के बीच में जाकर अपनी बात को रखा कि हमने उनको सस्पेंड कर दिया है और रिटर्न ऑर्डर भी उन सबके बीच में अपना पेश करा दिखाया कि हमने एक्शन और
कार्यवाही ले ली गई है उनको सस्पेंड कर दिया गया है ओके उसके बाद तमाम लोग शांत हो गए उसके बाद शांति मार्च निकाला गया लोगों के बीच जाकर हम वकीलों ने पुलिस वालों ने सबने जाकर बीच में बात करी तब जाकर वह लोग शांत हुए और अपने अपने घर को
लौट गए देखिए यहां पहले अब से थोड़ी देर पहले भीड़ जुट गई थी आप स्थानीय लोगों को देख सकते हैं पुलिस ने जो किया पुलिस वाले ने जो किया उसकी तमाम लोग निंदा कर रहे हैं पुलिस ने तुरंत एक्शन भी लिया पुलिस के बड़े अधिकारी यहां आए और माहौल को
देखते हुए उसे काबू किया काबू में किया लेकिन अभी माहौल ठीक-ठाक है लेकिन एहतियात के तौर पुलिस कर्मियों की सैकड़ों की संख्या में यहां तैनाती कर दी गई है ताकि माहौल ना बिगड़े लेकिन भीड़ जो जुटी थी एक खास समुदाय के लोगों की वह लोग अपने घरों
में वापस चले गए हैं कुछ लोग यहां जरूर मौजूद हैं लेकिन यही कह रहे हैं कि माहौल अब शांत हो गया है क्योंकि पुलिस ने एक्शन किया है कैमरा पर्सन पंकज तोमर के साथ नीरज कुमार न्यूज 18 इंडिया [संगीत] दिल्ली [संगीत] ब